Primolut N to get and delaying periods in hindi and side effects
दोस्तों आज हम आपको Periods जल्दी आने की टेबलेट Primolut- N के बारे में जानकारी देंगे।
इसका उपयोग हम तब करते है जब हमें कोई आवश्यक कार्य होता है, क्योंकि हमारे समाज में पीरियड्स के समय पूजा करना वर्जित है।यंहा जाने पीरियड्स की पूरी जानकारी हिंदी में
इस article में हम इन सवालों के जवाब देंगे-
primolut n to get periods
primolut n for delaying periods
primolut n price
primolut n tablet side effects in hindi
Primolut N in hindi
तो आइये शुरू करते हैं-
Primolut n to get periods- यह एक Norethisterone है, जो की Progestrone का एक synthetic version है।
जब पीरियड्स आने का समय होता है तो बॉडी में Progestrone का स्तर ज्यादा हो जाता है और पीरियड्स आने शुरू हो जाते है।
जब हम Primolut n लेते है तब भी यही प्रक्रिया होती है और unfertilized egg पीरियड्स के रूप में आते है।
Primolut n for delaying periods in hindi
primolut n पीरियड्स को 2 हफ्ते पहले तक जल्दी ला सकती है।
यह आपको अपने पीरियड्स पर ज्यादा control देती है।
इस tablet को 5 दिन तक daily दिन में दो बार लेने से, last does के 2 से 3 दिन बाद पीरियड आ जाते है।
अगर हमें किसी function में जाना हो या out of city जाना हो तो यह बहुत मददगार होती है।
यंहा जाने पीरियड्स के कितने दिन बाद Pragnent होते है ?
Primolut N side effects in hindi -
इस टेबलेट के काफी साइड इफेक्ट भी है, हालांकि यह ज्यादा नुकसानदायक नही होती है फिर भी अगर आपको इन में से कोई भी effect दिखे तो घबराएं नही।
Side Effects- बॉडी दर्द करना, उलटी होना, कमर दर्द होना, जी मचलना,पेट दर्द होना, थकान महसूस करना, बार बार पेशाब लगना, भार कम होना, Breast tenderness आदि।
Primolut N Precautions-
इस टेबलेट को लेने से पहले कुछ सावधानियाँ रखें।
इस टेबलेट का उपयोग तभी करें जब आवश्यक हो।
अगर आप गर्भवती होना चाहती हो तो इस टेबलेट का उपयोग नहीं करें।
अगर आप गर्भवती हो तो भूल से भी इस टेबलेट का उपयोग ना करें।
यदि आप Breast Feeding करती है, अथार्त बच्चे को स्तनपान करवाती हो तो इसका उपयोग न करें।
पीरियड्स जल्दी आने की tablet दवाई
Primolut N Price - India में Primolut N की कीमत 55.90 ₹ है।
आप इसे किसी भी madical shop से आसानी से खरीद सकते है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); अगर आपका कोई सवाल है तो आप बिना नाम बताए भी पूछ सकते है, आपको हाथो हाथ जवाब मिल जायेगा.
इस article को share करना न भूलें।
अगर आपको माहवारी के बारे में और भी जानकारी चाहिए तो आप Releted Post में पढ़ सकते है।
इस article में हमने जाना -
primolut n to get periods
primolut n for delaying periods
primolut n price in India
primolut n tablet side effects in hindi
primolut n in hindi.